एसोसिएशन की पश्चिम बंगाल कमिटी का पूर्ण विस्तार शीघ्र


Ranchi (रांची) : जमशेदपुर से प्रकाशित व प्रसारित हिन्दी ‘साई विज़न’ पत्रिका व न्यूज पोर्टल के प्रबंध संपादक अरूप मजूमदार को ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की पश्चिम बंगाल ईकाई का प्रभारी बनाया गया है. अरूप इससे पहले एसोसिएशन के शहरी जिला महासचिव और उससे पहले जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

AISMJWA के पश्चिम बंगाल कमिटी के नए पदाधिकारी

इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी ने AISMJWA के नए अधिकारियों को किया सम्मानित, कहा – सिख समाज को मिलता रहे सहयोग

विगत दिनों बंगाल में संगठन विस्तार के लिए गोपनीय मुलाकात हेतु कोलकाता गए अरूप मजूमदार का नेशनल हाइवे पर घाटशिला के नजदीक हुए सड़क हादसे के बाद वह लंबे समय से ईजारत थे. फिलहाल वह बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं और एसोसिएशन की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इसके साथ ही साईं विज़न के संस्थापक और संपादक बंगाल के खड़गपुर निवासी आर.राजेंद्र राव‌ को पश्चिम बंगाल कमिटी का प्रदेश सचिव बनाया गया है. राजेंद्र राव लंबे समय से एसोसिएशन से जुड़े रहे हैं और वर्तमान में एसोसिएशन की बंगाल में मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका भी निभा रहे हैं.

वंही पुरुलिया जिला से पत्रकार कार्तिक दत्ता को ऐसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.कार्तिक दत्ता लंबे समय से ऐसोसिएशन से जुड़े हुए हैं और पुरूलिया जिला एसोसिएशन की विचारधारा को पत्रकारों तक पहुंचा रहे हैं.


इसके साथ ही आसनसोल वर्द्धमान जिला से वरिष्ठ पत्रकार सतीश गुप्ता को दोबारा प्रदेश सचिव बनाया गया है.सतीश गुप्ता पिछले तीन वर्षों से ऐसोसिएशन से जुड़े हुए हैं.बीते सप्ताह राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया और सतीश गुप्ता की आसनसोल में मुलाकात हुई जहां पत्रकार हित पर संगठन की मजबूती को लेकर भी चर्चा हुई है.


ऐसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल के प्रभारी पद पर प्रीतम भाटिया आसीन थे, लेकिन श्री भाटिया के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद उन्होंने बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा को झारखंड का प्रभारी बनाया और आज अरुप मजूमदार को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह अतिशीघ्र बिहार का भी प्रभारी पद किसी जिम्मेदार और सक्रिय पत्रकार साथी को दे दिया जाएगा.


सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को कोलकाता में होने वाली अगली बैठक में राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. उक्त जानकारी ऐसोसिएशन राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया के पीआरओ अमित दत्ता द्वारा दी गई है.

इसे भी पढ़ें : http://विधानसभा पहुंची AISMJWA की टीम, मंत्री-विधायकों को पत्रकारों के हित में सौंपा ज्ञापन, पत्रकारों पर दर्ज हुए फर्जी मामलों की सीआईडी जांच सहित एक्रिडेशन, बीमा व पेंशन की भी रखी मांग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version