Chaibasa (चाईबासा): अशोक कुमार जैन जिला नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा को 108 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मुकाबले के नायक फ्रेंड्स क्लब के कप्तान विमलेश नाग रहे, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया।
अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में शाह स्पोर्ट्स अकादमी की शानदार जीत
मैच का आयोजन और टॉस रिपोर्ट
यह मुकाबला चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा के कप्तान ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो आगे चलकर उनकी टीम पर भारी पड़ा।
फ्रेंड्स क्लब चाईबासा की दमदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने अशोक कुमार जैन जिला नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के इस मैच में निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 256 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
कप्तान विमलेश नाग की ऐतिहासिक पारी
कप्तान विमलेश नाग ने जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन बनाए। उनकी यह पारी प्रतियोगिता की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में गिनी जा रही है।
अन्य बल्लेबाजों का योगदान भी सराहनीय रहा—
देवराज – 30 रन
सुभाष जोंको – 30 रन
अमित गोप – 28 रन
नीलेश सिंह कुंटिया – 22 रन
जामदा की ओर से गेंदबाजी
गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा की ओर से सरोज महतो और धीरज कुमार ने 2-2 विकेट लिए, जबकि विश्वेश मिश्रा और मंजीत गोप को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जामदा की टीम ढेर
257 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा की टीम फ्रेंड्स क्लब की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 28 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जामदा की बल्लेबाजी
सिद्धार्थ कुमार – 35 रन
पवन आप्ट – 22 रन
धीरज कुमार (प्रथम) – 20 रन
मंजीत गोप – नाबाद 19 रन
धीरज कुमार (द्वितीय) – 17 रन
फ्रेंड्स क्लब की घातक गेंदबाजी
फ्रेंड्स क्लब चाईबासा की ओर से दशरथ प्रियदर्शनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर 4 विकेट झटके। मनय देवगम ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 2 विकेट लिए।
देव राज, तनिष्क सूर्यांश और चंदन गोप को 1-1 विकेट मिला।
प्रतियोगिता में फ्रेंड्स क्लब की मजबूत दावेदारी
अशोक कुमार जैन जिला नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में इस शानदार जीत के साथ फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है। कप्तान विमलेश नाग का फॉर्म टीम के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है।

