Chaibasa :- हिमांशु शर्मा के शानदार आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत सेरसा चक्रधरपुर ने एस आर रूंगटा ग्रुप को पाँच विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। क्वार्टर फाईनल में अब सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला लारसन क्लब चाईबासा से 1 फरवरी को होगा। 

 

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस आर रूंगटा ग्रुप ने निर्धारित तीस ओवर में आठ विकेट खोकर 154 रन बनाए।

अशोक जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 23-24 : जयंत विश्वकर्मा का पंजा, फेनेटिक क्लब को पराजित कर एस आर रूंगटा ग्रुप अगले चक्र में

 राहुल कुमार महतो ने तीन चौकों एवं एक छक्का की मदद से 35 रन, उद्घाटक बल्लेबाज कुमार रौशन ने 30 रन, कप्तान अभिषेक कच्छप एवं विनय रजक ने 26-26 रन तथा विजय रोहित ने 18 रन बनाए। सेरसा की ओर से हिमांशु शर्मा ने 29 रन देकर 3 विकेट तथा कृष्णा पलई एवं ए पवन कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को सेरसा के बल्लेबाजों ने 26.5 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। हलांकि सेरसा के तीन विकेट मात्र 12 के स्कोर पर ही गिर गए थे परंतु हिमांशु शर्मा एवं शुभंकर विश्वास ने चौथे विकेट के लिए 114 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। 

 

हिमांशु ने 12 चौकों एवं एक छक्का की मदद से 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि शुभंकर ने भी चार चौकों की मदद से समझदारी भरे 48 रन बनाए। एस आर रूंगटा ग्रुप की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल ने 22 रन देकर दो विकेट तथा अभिषेक कच्छप ने 37 रन देकर एक विकेट हासिल किए।

http://अशोक जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 23-24 : जयंत विश्वकर्मा का पंजा, फेनेटिक क्लब को पराजित कर एस आर रूंगटा ग्रुप अगले चक्र में

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version