Chaibasa. हेमंत सरकार ने राजस्व बढ़ाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इसे लेकर खान विभाग भी राजस्व बढ़ाने के लिए अब नीलामी की प्रक्रिया तेज करने की तैयारी में जुटा है. बताया गया खान विभाग द्वारा 22 खदानों की नीलामी करायी जायेगी. इसमें चाईबासा में 11 लौह अयस्क खदानों की भी नीलामी करायी जायेगी. इन खदानों की नीलामी से ही राज्य सरकार को करीब दो से तीन हजार करोड़ रुपये मिल जायेंगे. इसके बाद खदान चालू होने पर प्रतिमाह रॉयल्टी में भी तीन से चार हजार करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हो जायेगी.

विभाग से मिल जानकारी के अनुसार इन 22 खदानों के अलावा तीन लौह अयस्क खनिज ब्लॉक, चार बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, एक कॉपर ब्लॉक, छह ग्रेफाइट ब्लॉक तथा दो चूना पत्थर/डोलोमाईट खनिज ब्लॉक का भी अन्वेषण का कार्य प्रगति पर है. वर्ष 2025 में ये ब्लॉक भी नीलामी के लिए तैयार हो जायेंगे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version