Chaibasa:- सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोनुवा प्रखण्ड के गोलमुण्डा एवं लोंजो पंचायत में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, प्रबंध एनएसएस एवं नेशनल आदिवासी रिवाईबल एसोशिएसन की ओर से नुक्कड़ सभा किया गया. नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों को कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट नामक असंवैधानिक गतिविधियों के बारे में जागरूक किया गया. सकारात्मक माहौल रहे इसके लिए समाज की आंतरिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास को दूर किया गया.

जनकल्याणकारी तथा लाभकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों की अपनी नागरिक दायित्व के बारे में अभियान टीम के द्वारा जानकारी दिया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से अपील किया कि जनहित एवं समाजहित में सरकार की ओर से चलनेवाली योजनाओं को ग्रामसभा के माध्यम से नियंत्रण करें. लाभुकों को प्राथमिकता दिलाने में प्रक्रियाओं पर सहयोग करें. इस अवसर पर प्रबंध एनएसएस के प्रतिनिधि ओएबन हेम्ब्रम,युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता आनंद बोदरा,शंकर सामड,सिंधु जोंको,वार्ड सदस्य चारिबा देवगम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version