Jamshedpur :- जमशेदपुर पुलिस द्वारा हल्दीपोखर, पोटका, जादुगोड़ा में सड़क एवं यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान जमशेदपुर पुलिस के द्वारा बाइक रैली भी निकाली गई.

सड़क बना तालाब, धनबाद में भाजपाइयों ने सड़क पर की धान रोपनी

जागरूकता अभियान में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, सीओ इम्तियाज अहमद, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव, पोटका थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा और जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा मौजूद रहे. वहीं जागरूकता अभियान का शुरुवात सबसे हल्दीपोखर से किया गया. जो लोग बाइक में हेलमेट नहीं पहने थें, उन्हें समझाया और जागरूक किया गया. उसके बाद उसे गुलाब का फूल और माला भी पहनाया गया. ताकि वे आगे हेलमेट पहने.

मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सड़क एवं यातायात सुरक्षा को लेकर के एक जागरूकता अभियान चलाया गया,यह अभियान पोटका, हल्दीपोखर, जादूगोड़ा आदि क्षेत्रों में चलेगा. हम लोगों से अपील करेंगे कि बाइक चलाने वाले लोग हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और कार में बैठे लोग सीट बेल्ट जरूर लगाएं, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके.

http://Chaibasa News: डीएवी में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन, यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version