Chaibasa : महिला कॉलेज चाईबासा के बी.एड. मल्टीपरपस हॉल में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 

इसे भी पढ़े:-

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में जीत का नवीन इतिहास लिखा जाएगा : डॉ० रामेश्वर उराँव

 

इस दौरान मतदाता प्रतिज्ञा भी ली गई. इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब के मास्टर ट्रेनर जगबंधु दास ने जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया. तत्पश्चात वीडियो के माध्यम से विमेन वोटर्स, थर्ड जेंडर वोटर्स इत्यादि के बारे में बताया गया.

उन्होंने 1950 टॉल फ्री नंबर की जानकारी दी जिसके द्वारा कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

उन्होंने सक्षम ऐप ,फॉर्म 6 ,फॉर्म 7 की जानकारी दी. आई.क्यू. ए.सी. कोऑर्डिनेटर ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा छात्राओं के बीच जागरूकता लाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. मोबारक करीम हाशमी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सेमेस्टर 2 की छात्रा वंशिका कुमारी ने मंच संचालन किया.

 

मौके पर शीला समद, धनंजय कुमार, मदन मोहन मिश्रा, सालन पूर्ति और सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 की लगभग 150 छात्राएँ उपस्थित हुई।

http://सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में जीत का नवीन इतिहास लिखा जाएगा : डॉ० रामेश्वर उराँव

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version