Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए. पूर्वाह्न दस बजे चाईबासा क्रिकेट क्लब एवं देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर के बीच खेला गया पहला मैच दोनों टीमों के बराबर रन बनाने के कारण टाई हो गया. प्रतियोगिता के नियमानुसार दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर के मैच कराए गए जिसे चाईबासा क्रिकेट क्लब ने छः रनों से जीतकर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa News : 9वीं अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता कल से, तैयारी पूरी
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 18.4 ओवर में 151 रन बनाकर आल आउट हो गई. पितांबर ने नौ चौके एवं एक छक्का की मदद से 45 रन व आयुष श्रीवास्तव ने तीन चौके एवं दो छक्के की सहायता से 32 रनों की पारी खेली. चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से उपेंद्र चौरसिया ने 27 रन देकर तीन विकेट तथा अमित राज सिंहदेव, साकेत कुमार सिंह एवं आमर्त्य चौधरी ने दो-दो विकेट हासिल किए.
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa00293624909612733923054-1024x653.jpg)
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब ने पूरे बीस ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए और मैच टाई हो गया. मैच का निर्णय कराने के लिए आयोजकों को सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा और दोनों टीमों के बीच एक-एक ओवर के मैच कराए गए. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब ने एक ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए जिसमें आमर्त्य चौधरी के तीन चौके की सहायता से 12 रन शामिल हैं. जबाब मे देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब की टीम एक ओवर में 11 रन ही बना पाई और छः रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी. चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से निर्णायक ओवर साकेत कुमार सिंह ने डाला और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa00289079996816940924364-1024x673.jpg)
आज ही अपराह्न एक बजे से खेले गए दूसरे मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को एकतरफा मुकाबले में 98 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने पूरे बीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया. सचिन दूबे ने धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों पर दस चौके एवं चार छक्के की मदद से 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में अनुज उरांव ने 23. विश्वजीत सिंह ने 22 व सनोज कुमार एवं परमजीत सिंह ने 20-20 रनों का योगदान दिया. लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रमण प्रधान ने 28 रन देकर तीन विकेट तथा रौशन सिंह यादव ने 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 18.3 ओवर में 97 रन बनाकर आल आउट हो गई. हलांकि लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब के नौ विकेट मात्र 60 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे परंतु अंतिम विकेट के लिए रौशन सिंह यादव एवं अंकित तांती ने 37 रनों की साझेदारी निभाकर हार के अंतर को कम किया. रौशन सिंह यादव ने तीन चौके एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 25 रन, अंकित तांती ने 15 व तनुज कुमार ने 13 रन बनाए, अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से कप्तान विश्वजीत सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में मात्र 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए. सनोज कुमार एवं कृष्णा को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि सुमित शर्मा व शुभोदीप मुखर्जी को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा में आयोजित हुआ टाटा स्टील मीडिया कप क्रिकेट 2025, टीम ए ने टीम बी को 6 विकेट से हराया