Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर शिव मंदिर परिसर में बाबा गणिनाथ गोविंद का पूजनोत्सव शनिवार को उनके भक्तों द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उनके भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया. बाबा गणिनाथ गोविंद को मधेशिया हलवाई समाज के लोग अपना कुल देवता मानते हैं. लिहाजा हर साल बाबा गणिनाथ की पूजा पूरे धूम-धाम से मनाई जाती है. सुबह सबसे पहले समिति के सदस्यों के साथ पूरे धूम-धाम से झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया गया. इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई. जिसके बाद हवन कार्यक्रम में समाज के अनेक लोग सपरिवार सम्मिलित हुए. सबसे अंत में प्रसाद का वितरण करने के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर भंडारा का अन्न ग्रहण किया.
मौके पर मौजूद पुजारी रंजीत मिश्रा ने बाबा गणिनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा गणिनाथ समस्त मानव जाति के कलुषित भेदभाव को मिटाकर उन्हें सदमार्ग पर ले जानेवाले तेजस्वी पुरुष थे. उन्होंने लोगों को क्रोध, मोह, लोभ का त्याग करने की शिक्षा दी. उन्होंने कहा कि महापुरुष इन्हीं तीन चीजों को त्याग कर मानव कल्याण का कार्य कर सके हैं. उन्होंने कहा है कि समस्त विवाद व दुख का कारण क्रोध, मोह व लोभ ही है.
इस अवसर पर रमेश साव, पंकज गुप्ता, चन्दन साव, शुभम गुप्ता, दिपक गुप्ता, महेश साव, लाला साव, जगन्नाथ साव, बिजय साह, विवेक गुप्ता, संजय साव, राजु साव, शैलेन्द्र गुप्ता, सचिन गुप्ता, परशुराम साव, संतोष साव, दिनेश गुप्ता, शत्रुघन साव, गणेश गुप्ता, रवि गुप्ता सहित मधेशिया हलवाई परिवार के सैकड़ों लोग सपरिवार उपस्थित रहे.