Chakradharpur (चक्रधरपुर) अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले एक वर्ष से बेबी केयर किट का वितरण बंद होने से नवजात शिशुओं के माता-पिता गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। अस्पताल में किट उपलब्ध न होने के कारण प्रसूता माताओं और उनके परिवारों को आवश्यक सामग्री बाजार से खरीदनी पड़ रही है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
चक्रधरपुर में विवाद के बाद गोलियाँ चलीं, पुलिस ने अमन कुमार को किया गिरफ्तार

इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को एक ज्ञापन भेजकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में राज्य सरकार ने नवजात शिशुओं की देखभाल एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से ‘बेबी केयर किट योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराई जानी थीं, जिससे परिवारों को राहत मिलती।
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर अस्पताल में पिछले एक वर्ष से किट वितरण पूरी तरह बंद है, जिसके कारण अभिभावकों को परेशानी और खर्च दोनों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार झारखंड के कई अस्पतालों में यह योजना ठप पड़ी हुई है, जिससे इसका उद्देश्य विफल होता दिख रहा है।
पाण्डेय ने सरकार से मांग की है कि मामले का संज्ञान लेकर बेबी केयर किट योजना को तत्काल प्रभाव से पुनः शुरू किया जाए, ताकि नवजात शिशुओं और उनके परिजनों को राहत मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग शीघ्र पहल कर समस्या का समाधान करेगा।
http://चक्रधरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
Like this:
Like Loading...