Jamshedpur :- विगत 14 दिसंबर को कदमा निवासी व्यापारी हितेंद्र अग्रवाल के बैग चोरी मामले में बागबेड़ा पुलिस को 48 घंटे में सफलता हाथ लगी है। चुराए गए बैग के साथ चोर रवि कुमार पांडे को पुलिस ने धर दबोचा बैग में रखे सामान और साढ़े 3 लाख रुपए नगद पुलिस ने बरामद कर लिया है।
प्रतिदिन की तरह व्यापारी हितेंद्र अग्रवाल कलेक्शन के काम के लिए बागबेड़ा बाजार आए हुए थे। बागबेड़ा थाना अंतर्गत गुदरी बाजार के निकट जल्दी बाजी में वे कलेक्शन किए गए। बैग को अपने बाइक पर छोड़कर ही कलेक्शन करने चले गए। तभी उनका पीछा कर रहे बर्मा माइंस कैरेज कॉलोनी निवासी रवि पांडे उनके बैग को लेकर फरार हो गया। इस संबंध में पीड़ित हितेंद्र अग्रवाल ने बागबेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जहां बागबेड़ा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 48 घंटे के अंदर चोरी के इस मामले का उद्वेदन करते हुए कर रवि पांडे को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए बैग को बरामद कर लिया। जानकारी देते हुए एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि बागबेड़ा पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है कि 48 घंटे के अंदर उन्होंने चोर को धर दबोचा।
गिरफ्तार रवि पांडे का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है उसके द्वारा बैग की चोरी की गई थी बैग में व्यापारी के चार लाख रुपये कलेक्शन के कागजात और कुछ सामान थे। उन्होंने बताया चोरी करने के बाद रवि ने चार लाख में से ₹50000 अपने साथियों के साथ नशे का सेवन कर उड़ा दिए। साढ़े 3 लाख रुपए नगद पुलिस ने बरामद कर लिया है और जो सामान उसके द्वारा चुराए गए थे सारे सामान को बरामद कर लिया है।