Jamshedpur :- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना पंचायत अंतर्गत कोकमारा गांव के समीप चाकुलिया-बहरागोड़ा मुख्य सड़क के किनारे खोड़ी मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी का चाल धंसने से घटनास्थल पर 3 महिला मजदूर की मौत हो गई और 4 महिला घायल है.

मिट्टी के चाल से घायलों और मृतकों को निकलते हुए

घटना में सभी घायल महिलाओं का इलाज बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सभी मजदूर महिलाएं भूतिया पंचायत के पानियाखुंदर गांव की हैं. घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार व बहरागोड़ा अंचल अधिकारी भोले शंकर महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने जेसीबी मंगवाकर घायलों एवं मृतकों के शवों को मिट्टी से बाहर निकाला.

जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने मोटरसाइकिल गिरोह के तीन अभियुक्तों को धर दबोचा, मोटरसाइकिल बरामद

जानकारी के अनुसार खोड़ी मिट्टी घर के लेपन कार्य में प्रयुक्त होने के लिए प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले जाने के लिए खुदाई की जा रही थी. इस दौरान अचानक मिट्टी का ढेर (चाल) मजदूरों के ऊपर गिर गया. इस घटना से कई 3 महिला मजदूर मिट्टी के नीचे दबकर मर गई और 4 महिला घायल हो गई.

http://जादूगोड़ा : रंकिनी मंदिर परिसर में गुटखा सिगरेट की बिक्री से परेशान श्रद्धालु, दिनेश सिंह सरदार ने उपायुक्त से की रोक लगाने की मांग, पोटका सीओ को कारवाई का मिला निर्देश

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version