Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2023-25 के होने वाले चुनाव के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी बजरंग लाल चिरानिया द्वारा चुनाव सहयोगी के रूप में दिलीप अग्रवाल एवं कमल लाट को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया.

इसे भी पढ़ें :- DC से मिला पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल, जनहित मामलों में सौंपा ज्ञापन

साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी की संस्था के 385 सदस्यों में सत्र 2023-25 के लिए 328 सदस्यों का नवीकरण हो चुका है. बाकी बचे हुए सदस्यों के नवीकरण के लिए 13 सितंबर तक अमला टोला स्थित चुनाव कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है. जिसके पश्चात मतदाता सूची का प्रकाशन कर चुनाव प्रक्रिया की घोषणा कर दी जाएगी. चुनाव पदाधिकारी दिलीप अग्रवाल ने बताया की चुनाव 2 अक्टूबर दिन सोमवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में होगा, जिसे निष्पक्ष एवं पूरे पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा. चुनाव पदाधिकारी कमल लाट ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिन सदस्यों का मतदाता सूची में नाम होगा सिर्फ वें ही इस चुनाव एंव मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें :- http://पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की दसवीं कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version