Gua:- बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत बैंक औफ बडौ़दा के समीप से 12 जून की अहले सुबह लगभग दो बजे एक टेंपू के साथ ओडिशा के चंपुआ निवासी मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद समीर और बडा़जामदा निवासी मोहम्मद अफरीदी को स्थानीय लोगों ने संदिग्ध स्थिति में देख पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच टेंपू के साथ तीनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर बडा़जामदा ओपी ले गई है जहाँ पूछताछ जारी है।
जब्त टेंपू का नम्बर प्लेट से नम्बर को मिटाया हुआ था, टेंपू से मोटा और लंबा रस्सी, चाकू और अन्य समान भी बरामद किया गया है। बडा़जामदा के स्थानीय सूत्रों ने हिंदुस्तान संवाददाता को बताया कि उक्त लोग बैंक के पीछे डाला वाला टेंपू खडा़ कर सड़क किनारे बैठी गाय को पकड़ टेंपू में चढा़ने की कोशिश कर रहे थे तभी स्थानीय लोगों की नजर इन लोगों पर पडी़ एंव लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया।पुलिस ने जिस टेंपू को जब्त की है वह ओडिशा के चम्पुआ निवासी मो0 रोजीत का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मो0 रोजीत भी यह टेंपू किसी अन्य से खरीदा था लेकिन मालिकाना हक अपने नाम स्थानान्तरित नहीं कराया है। पुलिस हिरासत में लिया गया मो0 अफरीदी घटनास्थल पर हीं संदिग्ध स्थिति में मौजूद था। इस मामले की जाँच बडा़जामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस कर रही है। दूसरी तरफ टेंपू के मालिक से भी सम्पर्क कर उसे बडा़जामदा ओपी आने को कहा गया है। पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि आखिर चम्पुआ से इतनी रात को यह टेंपू किस उद्देश्य से लाया गया, टेंपू का नम्बर क्यों मिटाया गया एंव उसमें बडा़ रस्सा, चाकू आदि किस उद्देश्य से रखा हुआ था। टेंपू कहीं चोरी का तो नहीं है। पूरी जाँच के बाद हीं पूरी सच्चाई सामने आयेगी। बडा़जामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो ने बताया की अभी मामले की जाँच की जा रही है, जाँच के बाद हीं कुछ कहा जा सकेगा।