Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज के घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सोनुआ पुलिस को जानकारी मिलने के बाद ने उनके घर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : सोनुआ बाजार में मध्य रात्रि लगी आग, तीन दुकान जलकर हुए खाक

जानकारी के अनुसार सोनुआ के बीडीओ गिरिवर मिंज गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में झंडोतोलन करने के बाद घर चले गए थे. उसके बाद जिला मुख्यालय में बैठक के सिलसिले में गिरिवर मिंज चाईबासा चले गए थे. उनके साथ रहने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि चाईबासा से लौटते में रात को एक बज गये थे. उसके बाद उन्हें घर छोड़कर वह अपने घर चले गए. लेकिन शुक्रवार को जब वह दोपहर तक कार्यालय नहीं पहुंचे, तो प्रखंड के कर्मचारी उनके आवास पहुंचे. इस दौरान उनका घर का दरवाजा अंदर से बंद था, काफी आवाज देने के बाद भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, तो इसकी जानकारी सोनुआ थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने के बाद में सामने का दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा गया कि वह बाथरूम के पास गिरे हुए थे.

गिरिवर मिंज

जब जांच-पड़ताल की गयी तो वह उन्हें मृत अवस्था में पड़े थे. उनके मुंह से झाग भी निकल रहा था. बाद में इसकी सूचना चक्रधरपुर एसडीओ रीना हांसदा और जिला के उपयुक्त को दी गयी. बता दें बीडीओ गिरिवर मिंज अकेले रहते थे. उनके परिजन गढ़वा में रहते हैं. उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. इधर खबर मिलते ही एसडीओ रीना हांसदा चक्रधरपुर, गोइलकेरा, गुदड़ी के प्रखंड विकास अधिकारी, अंचल अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उनके घर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : http://एनजीटी का आदेश नही मान रहे बालू माफिया, गोइलकेरा में ट्रैक्टरों पर कार्रवाई लेकिन हाईवा से धड़ल्ले अवैध बालू की ढुलाई जारी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version