वर्षों से जूझ रहे स्थानीय लोगों में आक्रोश
चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत नीमडीह पंचायत के गुटूसाई हिलटॉप मैदान में पेयजल समस्या को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष ग्राम सभा में मुख्य रूप से विधायक दीपक बिरुवा भी आमंत्रित थे। चुकी इस क्षेत्र के लोग पेयजल की गंभीर समस्याओं से वर्षों से जूझ रहे हैं। जिसे लेकर विशेष ग्राम सभा में स्थानीय लोगों में आक्रोश देखी गई।
आक्रोशित लोगों ने पेयजल विभाग के पदाधिकारी को जल्द पेयजल की समस्या दूर नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। साथ ही इस क्षेत्र से हो रही जलापूर्ति को भी ठप कर देने की चेतावनी दी। दर असल इस क्षेत्र में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत वर्ष 2019 से घर-घर पानी पहुंचाने को लेकर जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन यह कार्य पिछले दो सालों से ठप पड़ा है। लोगों ने जब जब निर्माण कार्य पूर्ण कराकर पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की तब तब लोगों को सिर्फ आश्वासन मिला। लोग अब थक चुके हैं। इसे लेकर लोग आक्रोश में हैं। इस दौरान विशेष ग्राम सभा में उपस्थित पेयजल विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से निर्माण कार्य को पूर्ण करने का समय मांगी गई। पेयजल विभाग की ओर से आगामी जून 2024 तक पूर्ण करने की बात कही गई।
इस पर विधायक ने पेयजल विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए लिखित रूप से कार्य पूरा करने का समय विशेष ग्राम सभा में देने को कहा। इसके अलावा निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना से संबंधित प्रगति रिपोर्ट व एग्रीमेंट की सारी कागजात ग्राम सभा को उपलब्ध करने का निर्देश दिया। साथ ही इस निर्माणधीन योजना से संबंधित संवेदक पर अबतक विभाग की ओर से की गई कार्रवाई की सारी दस्तावेज ग्राम सभा को उपलब्ध कराने की बात कही। इसके अलावा जलापूर्ति योजना पूर्ण होने से पहले क्षेत्र में खराब पड़े जलमीनार एवं चपाकलों की मरम्मती कराने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने पर संवेदक के खिलाफ आंदोलन करने व मामला दर्ज कराने की भी चेतावनी दी।
इस दौरान पेयजल विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना 94 करोड़ की लागत से बन रही है। जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2019 से शुरू हो कर अगस्त 2022 तक इसे पूर्ण करना था। लेकिन अब तक नहीं हो पाया। इसे लेकर कई बार संबंधित संवेदक को नोटिस दी गई है। अब संवेदक की ओर से जून 2024 तक इसे पूर्ण कराने की बात कही गई है। ग्राम सभा के बाद विधायक जी ने निर्माणाधीन जलमीनर का जायजा लिया। मौके पर इलाका मानकी दलपत देवगम, ग्रामीण मुंडा अर्जुन देवगम, मुखिया सुमित्रा देवगम, उप मुखिया राजू ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य विवेक पूर्ति, वार्ड सदस्य अमोल विश्वकर्मा, त्रिशानु राय, दिकु सावैयां समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।