Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। सोमवार को टोन्टो पुलिया के पास चलाए गए एक सघन जांच अभियान के दौरान, पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को एक लोडेड देशी पिस्टल, 7.65 एमएम के सात जिंदा कारतूस, और दो मैगजीन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ बहामान टूटी ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सरायकेला की तरफ से आ रही पैशन प्रो बाइक (संख्या JH06F-2913) को रोककर तलाशी ली।

गिरफ्तार युवक की पहचान:
- नाम: रमेश दास (उम्र 44 वर्ष)
- पता: गुटूसाई तुरीटोला, थाना मुफ्फसिल, जिला पश्चिम सिंहभूम
उन्होंने बताया कि जब रमेश दास से बरामद हथियार से संबंधित वैध दस्तावेज़ माँगे गए, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने बरामद हथियार और मोबाइल फोन को ज़ब्त कर लिया है। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 180/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)a/26/35 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जनता से की अपील
चाईबासा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नागरिक अपनी सूचना नजदीकी थाना, कंट्रोल रूम नंबर 9508243586 या डायल 112 पर दे सकते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
http://नशे की हालात में युवक ने पिस्तौल लहराते हुए कर हवाई फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

