पश्चिमी सिंहभूम में नक्सल नेटवर्क पर पुलिस की निर्णायक कार्रवाई
Chaibasa (चाईबासा ) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा थाना पुलिस ने नक्सल नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नक्सलियों को रसद सामग्री और अन्य तरीकों से सहयोग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बालिबा गांव निवासी विकास होनहागा और सुदर्शन बरजो के रूप में हुई है।
चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, तीन नक्सली गिरफ्तार, आईईडी बनाने का सामान बरामद
लंबे समय से मिल रही थी गुप्त सूचना
पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि दोनों आरोपी सक्रिय नक्सलियों को भोजन सामग्री और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर उनकी गतिविधियों में सहयोग कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद छोटानागरा थाना पुलिस ने योजनाबद्ध रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने में मिलेगी मदद
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अमित रेणु ने बताया कि नक्सलियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी नक्सलियों के संपर्क में रहकर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
गहन पूछताछ जारी
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर नक्सलियों के अन्य सहयोगियों और पूरे नेटवर्क की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नक्सल विरोधी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार का सहयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में राहत
इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि नक्सलवाद के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास की उम्मीद जगी है। लोगों ने पुलिस के इस अभियान को सही दिशा में उठाया गया मजबूत कदम बताया है।

