Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर झींकपानी थाना क्षेत्र के चाड़ाबासा गांव में एक मिनी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुजूर ने किया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह टीम ने चाड़ाबासा स्थित संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में नकली विदेशी एवं देशी शराब, पैकिंग सामग्री, बोतलें, रैपर, ढक्कन, केमिकल और अवैध निर्माण उपकरण जब्त किए गए। विभाग ने बताया कि जब्त सामानों की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है।

कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोग भागने में सफल रहे, जबकि मुख्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। टीम आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
सहायक आयुक्त अरविंद कुजूर ने कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के अवैध फैक्ट्री न सिर्फ राजस्व की हानि करते हैं, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा हैं। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

छापेमारी में झींकपानी एवं चाईबासा उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब संबंधी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या उत्पाद विभाग को दें।
