1

Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर के गोविंदपुर में मुठभेड़ में 2.5 लाख रुपये का इनामी बदमाश शनिवार की देर रात मारा गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भारी गोलीबारी में मुख्तार गिरोह का शूटर अनुज कनौजिया मारा गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में कनौजिया के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि टीम का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही को गोली लगी है. उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वह पिछले कई महीनो से यहां शरण लिए हुए था और इसपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने करीब ढाई लाख का इनाम भी रखा हुआ था. शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने झारखंड एटीएस की टीम के साथ मिलकर यहां ऑपरेशन चलाया और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में अपराधी अनुज कनौजिया को मार गिराया जबकि उसका एक साथी पकड़ा गया.

इस ऑपरेशन के दौरान उत्तर प्रदेश एटीएस के डीएसपी पीके शाही भी घायल हो गए, जिनके हाथ के नीचे गोली लगी है. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस और झारखंड पुलिस पूरे एरिया में छानबीन कर रही है और क्षेत्र को सील कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों यह बड़ी कामयाबी लगी है. अनुज कनौजिया उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर था, जिसपर विभिन्न जिलों में गंभीर धाराओं के तहत कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें मऊ जिले में सबसे अधिक 6 मुकदमे शामिल हैं. वह कई वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस उनकी तलाश में थी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version