Chaibasa :- नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की विस्फोट मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा गांव के जंगल में पत्ता तोड़ने गई 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई. वंही उसके साथ गई 62 वर्षीय महिला जख्मी हो गई है.

इसे भी पढ़ें :-http://JAMSHEDPUR: AIR INDIA CEO IN NIT: एनआईटी में MSME मंत्रालय के उन्नत प्रबंधन विकास कार्यक्रम में शामिल हुए एयर इंडिया सर्विसेज के CEO रामबाबू सीएच, कहा देशभर में उड़ान योजना से जुड़ेंगे एयरपोर्ट

पुलिस को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम के विस्फोट होने से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा गांव के पास जंगल में पत्ता तोड़ने गई 65 वर्षीय महिला गुरुबारी तामसोय की मौत हो गई है. इस घटना में उसके साथ जंगल गई 62 वर्षीय चंदू कुई तामसोय जख्मी हो गई है. उसके छाती, पेट और दाहिने हाँथ में बम के छर्रे लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने उसे सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया है. जंहा उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी महिला का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए. महिला की मरहम पट्टी कर इमरजेंसी वार्ड में दाखिल किया गया है.

घायल वृद्ध महिला

यह पहली बार नहीं है कि नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आकर किसी ग्रामीण की मौत हुई है. पूर्व के दिनों में भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है. बता दें कि अब तक पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के द्वारा आईईडी बम की चपेट में आकर लगभग 6 लोगों की मौत हो चुकी है और चार से पांच लोग जख्मी हो चुके हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version