Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाजामदा ओपी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अनिल चौरसिया डकैती कांड से जुड़े एक फरार अभियुक्त को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 19 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि अक्टूबर माह में बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर हुई डकैती में प्रयुक्त हथियार और गोली को पहुंचाने के लिए एक व्यक्ति बड़ाजामदा आ रहा है। उक्त डकैती में नकद ₹2.5 लाख, एक सोने का ब्रेसलेट (कीमत लगभग ₹90,000) और एक सोने की चेन (कीमत लगभग ₹80,000) की लूट की गई थी। इस संबंध में गुवा (बड़ाजामदा ओपी) थाना कांड संख्या 45/25, दिनांक 14.10.2025 दर्ज है, जिसमें पहले ही पांच आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
बस स्टैंड से दबोचा गया आरोपी
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किरीबुरु के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ाजामदा बस स्टैंड से करण कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी, डकैती कांड में जेल भेजे गए अभियुक्त दीपक महतो का भतीजा बताया जा रहा है और वह हथियार व कारतूस वांछित अभियुक्त राजू लोहार को देने जा रहा था।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 सिल्वर रंग का देशी कट्टा, 01 स्टील रंग का स्वचलित पिस्तौल, 02 खाली मैगजीन, 41 जिंदा कारतूस (7.65 एमएम), 10 जिंदा कारतूस (9 एमएम), 09 जिंदा कारतूस (8 एमएम), 01 काले रंग का मोबाइल फोन, सिम नंबर: 9123122728 बरामद किया गया है।
http://बड़ाजामदा डकैती कांड का खुलासा: मास्टरमाइंड समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

