दो युवक गंभीर, घायलों का एमजीएम में चल रहा इलाज

Chaibasa : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर बादुड़ी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक हाइवा के पीछे से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी. दो युवक गंभीर हैं. घटना रविवार देर शाम की है. मृतक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के रेंगड़बेड़ा गांव निवासी प्रेम कुदादा के रूप में की गयी है. वहीं, घायलों में सोसो गांव का गणेश महतो और आयता गांव का चंद्रो शामिल हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम रेफर किया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही शव रखकर सड़क जाम कर दी. सड़क रातभर (करीब 14 घंटे) जाम रहा. दूसरे दिन सोमवार की सुबह करीब 10 बजे जाम हटाया गया.

इसे भी पढ़ें : Saraikela Road Jaam: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी-मूलवाशी संगठनों ने राजनगर- चाईबासा सड़क घंटो रखा जाम

सड़क जाम करने वाले लोगों को समझाती पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी रंजीत उरांव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों से सड़क हटाने का आग्रह किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजा की मांग पर आड़े रहे. पुलिस ने जामकर्ताओं को काफी समझाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सड़क जाम होने पर सड़क के दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे लोगों को मार्ग पर आवागमन करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अंचलाधिकारी मृतक के आश्रित को सहयोग राशि के तौर पर 20 हजार रुपये दिये. इसके बाद ही सड़क से जाम हटा.

मृतक प्रेम कुदादा चालियामा सिंचाई विभाग में था कार्यरत

मृतक प्रेम कुदादा चालियामा सिंचाई विभाग में कार्यरत था. वह अपने पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी कर रहा था. वह दो बच्चों का पिता था, परिजनों ने बताया कि रविवार शाम को मृतक प्रेम कुदादा बच्चों के लिए होटल से नाश्ता लेकर घर आया. इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ शाम को घूमने जाने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकला था. वे चाईबासा की ओर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया.

http://चाईबासा से टाटा मुख्य सड़क के बाईपास से बदुरी तक नो एंट्री लगाने के संदर्भ में DC को सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान का मिला आश्वासन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version