Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड 29 से मेयर विनोद श्रीवास्तव के पार्षद चुनाव लड़ने की बात सामने आने के बाद इस वार्ड का चुनाव दिलचस्प हो सकता है .मेयर रहते हुए विनोद श्रीवास्तव ने प्रभारी वार्ड पार्षद के रूप में विगत 6 महीने में यहां 5 करोड़ के विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है. जो इस वार्ड का चुनावी फैक्टर बनेगा.
विगत 6 महीने में मेयर विनोद श्रीवास्तव को वार्ड का पार्षद प्रभार मिलने पर इन्होंने 5 करोड़ के विकास योजनाओं को वार्ड क्षेत्र में अमलीजामा पहनाने का काम किया है. जिसमें सबसे प्रमुख 1करोड़ 29 लाख की लागत से ईडब्ल्यूएस फ्लैट गली में पेबर्स ब्लॉक और नाला निर्माण योजना शामिल है. प्रभारी वार्ड पार्षद विनोद श्रीवास्तव ने बताया है कि वार्ड 29 अंतर्गत मार्ग संख्या 5,6,7,8,9 एवं 10 में गली निर्माण पेवर्स ब्लॉक बिछाने का कार्य निरंतर जारी है. इसके अलावा वार्ड अंतर्गत सभी गलियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इन्होंने बताया है कि 1962 में आवास बोर्ड के कॉलोनी बनने के बाद से पहली बार इतने बड़े स्तर पर निर्माण और सफाई कार्य कराया गया है. इसके अलावा वार्ड क्षेत्र में 4 नए एचवाईडीटी बोरिंग कराए गए हैं और सभी स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त कर कई स्थानों पर बदलकर नए लगाए गए हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version