Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद एस टी महिला के लिए आरक्षित होने के बाद आदित्यपुर वार्ड संख्या 14 की पूर्व पार्षद बिनोती हांसदा ने मेयर पद के लिए चुनावी दावेदारी पेश की है ,साथ ही ये वार्ड चुनाव भी लड़ेंगी.
बिनोती हांसदा, मेयर प्रत्याशी
रविवार को मांझी टोला वार्ड 14 स्थित अपने आवास में समर्थकों के साथ इन्होंने इस बात की घोषणा की है .आदित्यपुर नगर निगम में वर्ष 2013 से 2018 के कार्यकाल में वार्ड 14 से पार्षद चुनी गई थी .जिसके बाद वर्ष 2018 में सीट अनारक्षित सामान्य होने पर इनके पति बरजो राम हांसदा वर्तमान पार्षद हैं. बिनोती भाजपा कार्य कार्यकर्ता है. और पूर्व में महिला मोर्चा कार्यसमिति की सदस्य थी. इन्होंने ने मेयर पद की दावेदारी करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष को भी सूचित किया है.मेयर पद दावेदारी पेश करते हुए बिनोती ने अपने प्राथमिकताओं में आदित्यपुर निगम क्षेत्र में सरकारी पीजी कॉलेज की स्थापना कराना, टाटा कमांड एरिया में जुस्को के तर्ज पर निगम क्षेत्र में भी साफ सफाई व्यवस्था स्थापित करना, कचरा डंपिंग यार्ड निर्माण और मेयर दायित्व को बखूबी पालन करना गिनाया है. गौरतलब है कि ये पॉलिटिकल साइंस में पीजी है और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय से डीएलएड की शिक्षा प्राप्त कर शिक्षिका के तौर पर भी कार्य कर चुकी है. इस मौके पर इनके साथ वार्ड पार्षद बरजो राम हांसदा, लक्ष्मी दास, बसंती दास, राधा देवी ,शीला पाल ,ममता दास, अलका दास, पिंकी दास, अशोक सिंह, अमितेश सिंह ,कृष्ण मुरारी झा, राकेश सिंह ,विशु मंडल ,गणेश कालिंदी ,बबलू शर्मा आदि मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version