East Singhbhum (Jharkhand) — बिरसानगर थाना क्षेत्र में हुई लाखों की लूटकांड का पुलिस ने पूरी तरह खुलासा कर दिया है। 10 नवंबर 2025 को इंजीनियरिंग कंपनी में कार्यरत पंकज कुमार सिंह से 10 लाख 25 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूटे जाने के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट की योजना, अपराधियों की भूमिका और बरामदगी से जुड़े पूरे मामले का विवरण जारी किया है।
जमशेदपुर में कुख्यात अपराधी सौरभ चौधरी उर्फ पूरन गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
कैसे हुई थी लूट?
कांड के वादी पंकज कुमार सिंह ने बिरसानगर थाना में दी गई शिकायत में बताया कि वे इंजीनियरिंग फर्म में नौकरी करते हैं और मजदूरों की तनख्वाह देने के लिए वे 10 लाख 25 हजार रुपये लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर विशेष SIT टीम गठित की गई। टीम ने शहर के कई स्थानों की CCTV फुटेज खंगाली और तकनीकी सर्विलांस का इस्तेमाल कर अपराधियों की पहचान की।
मुख्य आरोपी निकला कंपनी का ही कर्मचारी
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ—लूट की साजिश में कंपनी का ही कर्मी अजीत बेहेरा शामिल था। उसके पास यह पूरी जानकारी थी कि मजदूरों को देने के लिए हर महीने 10 लाख से अधिक की राशि लाई जाती है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने लूट की योजना बनाई और अपने दो साथियों को साथ शामिल किया।
उसके साथी थे—
- अजय सिंह उर्फ मोटा सिंह,
- सुरेश कांतु उर्फ नेमू
इन तीनों ने मिलकर पंकज सिंह को निशाना बनाया और 10 नवंबर को लूट की घटना को अंजाम दिया।
लूटी गई रकम का बँटवारा
अपराधियों ने स्वीकार किया कि लूटी गई राशि को आपस में बांटा गया। पुलिस ने बरामदगी के दौरान:
- ₹1,23,000 नकद
- अजीत बेहेरा के पास से ₹45,000
- सुरेश कांतु के पास से ₹78,000
बरामद किया है।
इसके अलावा, अपराधियों ने लूट के पैसों से मोबाइल फोन भी खरीदा था, जिसे भी जब्त कर लिया गया है।
बरामद हथियार और वाहन
पुलिस ने इस कांड में उपयोग किए गए हथियार और वाहन भी जब्त कर लिए हैं:
- एक देसी कट्टा
- दो जीवित कारतूस
- स्कूटी (JH05DQ–4917)
- लूट के पैसों से खरीदा गया शाओमी मोबाइल
गिरफ्तार आरोपी
- अजीत बेहेरा, उम्र 26 वर्ष, निवासी लोकाई, थाना परसुडीह
- सुरेश कांतु उर्फ नेमू, निवासी लोकाई, थाना परसुडीह
- अजय सिंह उर्फ मोटा — फरार, गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि यह लूट पूरी तरह योजनाबद्ध थी। तकनीकी जांच, फुटेज विश्लेषण और टीम की तेज़ कार्रवाई से मामले का सफल उद्भेदन हुआ है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और इसे जल्द पकड़ने का दावा किया है।


