Chaibasa :- महिला कॉलेज चाईबासा एवं मैडम क्यूरी साइंस क्लब चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में महान वैज्ञानिक मैडम क्यूरी एवं डॉक्टर सीवी रमन के जन्म जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं कार्य विषय पर परिचर्चा एवं विज्ञान व भूगोल से संबंधित मॉडलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला कॉलेज चाईबासा के प्राचार्य डॉक्टर प्रीति वाला सिन्हा ने छात्रों के बीच विज्ञान से जुड़ी हुई कई रोचक जानकारी देते हुए कहा मैडम क्यूरी और सी वी रमन सिर्फ विज्ञान के क्षेत्रों में नहीं मानवीय दृष्टिकोण से भी महान मनीषी थे.
कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका रसायन विज्ञान प्राध्यापिका दिव्या शर्मा ने मैडम क्यूरी के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर मैडम क्यूरी साइंस क्लब चाईबासा के संयुक्त सेक्रेटरी सत्येन महंतो ने विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर जीवन को संचालित करने की आवश्यकता पर चर्चा किया. कार्यक्रम के अंत में एक इंसटेंट क्विज का आयोजन किया गया. जिसका संचालन बीएड संकाय के प्रोफेसर डॉक्टर अर्पित सुमन एवं धनंजय कुमार ने किए. इस अवसर पर साइंस क्लब के सदस्य सगुन हांसदा ने वैज्ञानिक चिंतन पर आधारित जनवादी गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन सूमी ,संजना एवं रीमा प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारती जामुदा, लक्ष्मी मुर्मू, प्रिया गोप, समृद्धि कुमारी, शिखा ठाकुर, रेनू ,पुष्पा बोदरा सहित शिक्षिकाओं में शताब्दी दत्ता ,अलका प्रधान ,सुमन कुमारी, लक्ष्मी गोप आदि सहित भारी संख्या में छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.