Jamshedpur:- भारतीय जनता पार्टी बंग परिवार की ओर से एग्रीको स्थित श्यामा सुंदरी कली मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में काफी संख्या में नेत्र रोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पबन अग्रवाल, सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, बारिडीह मंडल के युवा अध्यक्ष संतोष ठाकुर एवं भारतीय जनता पार्टी के बंग परिवार के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने भाजपा बंग परिवार की कार्यशैली का काफी तारीफ की, खासकर गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले लोगों के बीच समाजिक कार्य करने की काफी सराहना की गई। अतिथियों के द्वारा बंग परिवार को सामाजिक सेवा के लिए सभी तरह की मदद की आश्वासन दी गई।

इस शिविर में 287 लोगों के जांच हुई और 12 लोगों की मोतियाबिंद पाई गई है। इनकी ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा निशुल्क की जाएगी। भाजपा बंग परिवार के अध्यक्ष प्रशांत बनार्जी ने समाज के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में सभी को जानकारी दी एवं आगामी दिनों में गरीबी रेखा के नीचे बसने वाले अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का योजना के बारे में उपस्थित सभी को जानकारी दी। इस जानकारी से लोगों ने काफी प्रभावित हुए एवं उनकी काफी सराहना की गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सरोज सेन, सुब्रत डे, मौसमी सिन्हा, श्रावणी चक्रवर्ती, रत्ना दास, आरती सेन, लीना चौधरी, दीपक दत्ता, प्रदीप प्रमाणिक, कोशिक राय, निरंजन साहू, रंजित घोष, सुदीप दास गुप्ता, उज्जवल सरकार, देबांगशु ऋषिकेश चक्रवर्ती, उत्तम विश्वास , अमोल चक्रवर्ती , विश्वजीत महापात्रा , बाबूलाल चक्रवर्ती, दीपक दा, अशोक मित्रा, गनेनद्र मालाकर, गौतम भट्टाचार्य, प्रभात मुखर्जी, प्रदीप कुमार विश्वास, उत्पल दत्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version