Chaibasa :- झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड में शादी के बाद धर्म परिवर्तन नहीं करने पर आदिम जनजाति बहन राबिता पहाड़िया के शरीर के कई टुकडे कर विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा हत्या करने के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश पुरी के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश पुरी ने कहा कि झारखंड में आए दिन महिलाओं के साथ जघन्य अपराध घटित हो रही हैं. हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. संथाल परगना की ही अगर हम बात करें तो कई ऐसे मामले घटित हो चुके हैं उसके बाद भी सरकार ऐसे मामलों पर विराम नही लगा पा रही है. आदिम जनजाति के बहन बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराध के खिलाफ एवं हेमंत सरकार की नाकामी को लेकर आज जिला मुख्यालय चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक पर पुतला दहन किया गया है.
इस पुतला दहन कार्यक्रम में जवाहरलाल बानरा, गीता बालमुचू, मनोज लेयांगी, विजय मेलगांडी, जगदीश पाट पिंगुआ, शुरू नंदी, प्रताप कटिहार, चंदन झा, जय किशन बिरुली, चंद्रमोहन तियू, सुरा लागुरी, सुखलाल कुंकल, हेमंत केसरी, नारायण पडिया, रवि विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, सनी पासवान, आनन्त शयनम, अभिषेक जयसवाल शिव बजाज, विप्लव सिंह, सुखमति बिरुआ, विकास बानरा, सुमन गगराई, जानकी देवी, रायमुनि सिंह कुनटिया, बाबू राम लागुरी, सुधांशु एवं भारी संख्या में अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.