Saraikela:- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार से नहाए खाए के साथ हो गयी है. महापर्व छठ पूजा को लेकर आदित्यपुर के माझी टोला स्थित चांदनी चौक में भाजपा नेता रमेश हांसदा और अभिजीत दत्ता द्वारा संयुक्त रूप से छठ व्रतियों के बीच सुप पूजन साम्रगी वितरण किया गया.

समाजसेवी अभिजीत दत्ता के सहयोग से यहां विगत 3 वर्षों से छठ महापर्व में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. इस वर्ष भी इनके सहयोग से छठ पूजा के मद्देनजर पूजन सामग्री वितरित किए जा रहे हैं. शुक्रवार को यहां सूप, नारियल गागल निंबू, समेत पूजन सामग्री में प्रयुक्त होने वाले फलों का भी निशुल्क वितरण किया गया. मौके पर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने लोगो को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. वही अभिजीत दत्ता ने बताया कि इस कार्य को संपन्न कराने में स्थानीय निवासी चंदन मित्रा, लालू सरदार, मुचीराम दास, समीर राय, प्रेम सिंह चौहान, रविदास, सोनू का विशेष योगदान है. इन्होंने बताया कि छठ पूजा के दिन भी व्रतियों के बीच दूध और चाय का भी वितरण होगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version