Chaibasa :- भारत के गृहमंत्री अमित शाह के संभावित 7 जनवरी को चाईबासा आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने टाटा कॉलेज अवस्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

 

 

वही पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि अभी 7 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम संभावित है जिसको लेकर आज स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. देश के गृहमंत्री होने के नाते उनका सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र का दौरा संभावित है. जिसके निमित्त गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को चाईबासा पहुंचेंगे और लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर अपनी बातें जनता के समक्ष रखेंगे. इस बार गृहमंत्री के दौरे को लेकर वास्तु का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कार्यक्रम के लिए पंडाल का निर्माण पूर्व पश्चिम दिशा में किया जाएगा. जनता के आने जाने के लिए जो द्वार बनाए जाएंगे ताकि किसी को किसी तरह की समस्या ना हो.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version