Chaibasa:- कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आज ही के दिन आपातकाल लगाया था, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी काला दिवस के रूप में पूरे जिले में मना रही है। जिले के सभी 23 मंडलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया। चाईबासा नगर के सदर बाजार में दीपक चाय दुकान के समीप नगर प्रभारी सुकलाल कुंकल, नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री, नगर संयोजक मणिकांत पोद्दार, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, दीपक गुप्ता, जोगी कुमार, जयदेव पाल्, बबलू दास सभी ने काला बिल्ला लगाकर नगर के नागरिकों को आपातकाल के बारे में बताते हुए विरोध प्रगट कर काला दिवास मनाया।