Jamshedpur : भाजपा के जिला कमिटी की पूर्व निर्धारित जमशेदपुर के निर्मल महतो समाधि स्थल पर सामूहिक उपवास कार्यक्रम को पुलिस ने रोक दिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता एकजुट हुए. रणकनी मंदिर के समीप से कार्यकर्ता निर्मल महतो के समाधि स्थल के लिए रवाना हुए. लेकिन इस दौरान पुलिस जवानों धक्का मुक्की करते हुए कार्यकर्तागण समाधि स्थल पहुंचने में सफल हुए. कार्यकर्ता निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. लेकिन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समाधि स्थल के समीप उपवास कार्यक्रम करने से रोक दिया और वंहा से भाजपा कार्यकर्ताओं को वापस लौटना पड़ा.

इसे भी पढ़े:-

वीर शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि, झारखंड आंदोलन में उनके अमूल्य योगदान को हम कभी भी भुला नहीं सकते- सोनाराम

झारखंड आंदोलन के अग्रणी नायक शहीद निर्मल महतो की आज 73 वीं जयंती है. इस मौके पर राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस बीच जमशेदपुर महानगर भाजपा कदमा उलियान के स्थित स्व. निर्मल महतो के समाधि के समीप एक दिवसीय सांकेतिक उपवास पर बैठे हैं.

Video

भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शहीद निर्मल महतो की समाधि पर चुनाव से युवाओं के साथ किए गए हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उक्त भूख हड़ताल की बात कही थी. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम रणकनी मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद के समीप से कार्यकर्ता निर्मल महतो के समाधि स्थल के लिए रवाना हुए. इस दौरान पुलिस जवानों ने कई जगह उन्हें रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन कार्यकर्ता नही माने और पुलिस ने बल का प्रयोग किया.

जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए किसी तरह समाधि स्थल पहुंच गए. कार्यकर्ता निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समाधि स्थल के समीप उपवास कार्यक्रम शुरू किया. परंतु पुलिस ने उसे उपवास कार्यक्रम करने से रोक दिया और वंहा से भाजपा कार्यकर्ताओं को वापस लौटना पड़ा.

जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य के युवाओं से इसी समाधि स्थल पर हर साल पांच लाख रोजगार देने का वायदा किया था. उस लिहाज से पांच साल में 25 लाख रोजगार देना चाहिए था. मुख्यमंत्री स्व. निर्मल महतो की समाधि पर आएं और राज्य के युवाओं को बताएं कि कितना रोजगार दिया है. इससे पूर्व भाजपाइयों ने स्व. निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

http://वीर शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि, झारखंड आंदोलन में उनके अमूल्य योगदान को हम कभी भी भुला नहीं सकते- सोनाराम झारखंड आंदोलन के अग्रणी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version