Saraikela: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडिल बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरों ने गुरुवार अगले सुबह चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की सजगता के कारण चोर अपने मंसूबे में विफल रहे.
घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार सुबह तकरीबन 3:30 बजे एटीएम में चोरी की नीयत से घुसे नकाबपोश एक चोर ने सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक रंग का स्प्रे मार दिया. जिसके बाद एटीएम में लगे फायर अलार्म और सेफ्टी उपकरण के भी तार काट डालें. इतने में बैंक सुरक्षा से संबंधित जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही एटीएम में चोरी करने गए चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने यहां से एक बाइक और गैस कटर भी बरामद किया है.
एसडीपीओ संजय सिंह पहुंचे जांच करने
घटना की जानकारी प्राप्त होने पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की. एसडीपीओ ने बताया कि जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्र में सक्रिय एटीएम चोर गिरोह द्वारा इस घटना को संभवत अंजाम दिया जा सकता है .गौरतलब है कि 2 माह पूर्व गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक स्थित एचडीएफसी बैंक मैं भी चोरों ने गैस कटर द्वारा चोरी घटना को अंजाम दिया था जिसक उद्भेदन अब तक नहीं हो सका है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version