Saraikela: सरायकेला जिला अंतर्गत नगर निकाय चुनाव के लिए रिटर्निंग (आरओ)और असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी( एआरओ) नियुक्त कर दिए गए हैं. इससे संबंधित अधिसूचना 11 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा जारी कर दी गई हैं।
 आदित्यपुर नगर निगम
अधिसूचना के आदित्यपुर नगर निगम के महापौर के लिए परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप दोरायबुरु को निर्वाची अधिकारी बनाया गया है. वहीं नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 9 के लिए रिटर्निंग अधिकारी गम्हरिया की बीडीओ मारुति मिंज, वार्ड संख्या 10 से 18 के लिए सीओ गम्हरिया मनोज कुमार, वार्ड संख्या 19 से 27 तक के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला-खरसावां बबली कुमारी, वार्ड संख्या 28 से 35 तक के लिए राजनगर के सीओ धनंजय कुमार निर्वाची अधिकारी बनाया गया है.
सरायकेला नगर पंचायत
सरायकेला नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी सरोज तिर्की को बनाया गया है, जबकि वार्ड संख्या 1 से 6 के लिए सरायकेला सीओ सुरेश कुमार सिंह, वार्ड संख्या 7 से 11 के लिए सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है.
कपाली नगर पर्षद
कपाली नगर पर्षद के अध्यक्ष पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी अपर उपायुक्त सरायकेला सुबोध कुमार को बनाया गया है. कपाली के वार्ड संख्या 1 से 11 के लिए चांडिल के बीडीओ मनीष कुमार और वार्ड संख्या 12 से 21 तक के लिए रिटर्निंग अधिकारी चांडिल के सीओ प्रणव कुमार अम्बष्ठ को बनाया हैं।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version