Chaibasa (चाईबासा) : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में चाईबासा-हाता मुख्य सड़क पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। हादसे में एक बोलेरो कार की टक्कर सामने से आ रहे 12 चक्का ट्रक से हो गई, जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
Chaibasa News: चाईबासा-हाता मार्ग पर सड़क दुर्घटना में व्यवसायी और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत, राजनगर और पोटका के बीच हुआ हादसा
घटना के बाद राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल बोलेरो चालक को तुरंत चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोश में आकर सड़क जाम कर दी।

