सरायकेला: मुगल शासको ने देश भर के एक-एक मंदिरों को तोड़ जबरन मस्जिद का निर्माण कराया है. लेकिन वर्तमान सरकार अब हिसाब- किताब बराबर कर रही है. मुगल शासको ने जमीन से लेकर सड़कों के नाम बदल दिए, ऐसे में अब वापस वर्तमान सरकार के राज में इन्हें पहचान दिलाई जा रही है ,जो काबिले तारीफ है.यह कहना है बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार शक्तिमान और भीष्म पितामह फेम मुकेश खन्ना का.

इसे भी पढ़ें :-

Film actress Mandakini in Adityapur: JNFF फिल्म महोत्सव में शिरकत करने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी, कहा बॉलीवुड में नाम कमाने मेहनत के साथ अच्छे लोगों का मिलना भी जरूरी

बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता मुकेश खन्ना मंगलवार को सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां इन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहां की सरकार ने मेहनत और खर्च कर भव्य विशाल राम मंदिर का निर्माण किया है, जिसकी भव्यता हमें जरूर देखनी चाहिए.इन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शक्तिमान सुपर हीरो का क्रेज भले ही काम हुआ है, लेकिन शक्तिमान सुपर हीरो के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं.शक्तिमान के सिद्धांत वही हैं, बदलते परिवेश में शक्तिमान के सामने विलेन भले बदल रहे हैं, लेकिन पंचतत्व से निर्मित, शक्तिमान सर्वव्यापी है, इस सुपर हीरो के सामने स्पाइडर-मैन ,बैटमैन या हीमैन टिक नहीं सकता, आगे उन्होंने बताया कि शक्तिमान सुपर हीरो को जल्द ही दर्शन रूपले पर्दे पर देख सकेंगे. शक्तिमान फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तीन पार्ट रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित होंगे।

 

 

बच्चे मोबाइल की बनावटी दुनिया से बाहर निकले

 

 

अभिनेता मुकेश खन्ना ने स्कूली बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि स्कूली बच्चे ,छात्र मोबाइल की बनावटी दुनिया से बाहर निकले, वर्चुअल दुनिया बनावटी है। सोशल मीडिया पर बने फ्रेंड्स भी वर्चुअल ही हैं। असल मित्र हमारे बचपन के सहपाठी, पास -पड़ोस के मित्र ही हैं जो हमारे काम आएंगे, मोबाइल का उपयोग बच्चे सीमित करें इसे अपने जीवन पर हावी न होने दे.

http://Film actress Mandakini in Adityapur: JNFF फिल्म महोत्सव में शिरकत करने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी, कहा बॉलीवुड में नाम कमाने मेहनत के साथ अच्छे लोगों का मिलना भी जरूरी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version