Adityapur:न्यू एम टाइप, आदित्यपुर में संचालित प्ले स्कूल मॉर्निंग स्टार किड्स में गर्मी से राहत पाने के लिए पुल पार्टी आयोजित किया गया.
पुल पार्टी में बच्चों ने जमकर मस्ती की तथा दोस्तों संग यादगार पल व्यतीत किया. इस दौरान बच्चों को खाने के लिए चिप्स, तरबुज की आइसक्रीम और लेमोनेट दिया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य दीपाली दोकानिया, अलका, मौसमी, महुआ, नूतन, संजू, सीमा, सोनी, रत्ना, प्रतिमा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.