Chakradharpur : शुक्रवार को BSF जवान चक्रधरपुर असंतलिया राखा निवासी महावीर बरहा को चक्रधरपुर के असंतलिया में परंपरा के तहत अंतिम विदाई दी गई. वे जम्मू कश्मीर में बीएसएफ-32 बटालियन में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे. उनकी तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर असंतलिया राखा निवासी महावीर बरहा की अचानक तबीयत खराब हो गई तो उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी 21 दिसंबर की रात मौत हो गई. बाद में बीएसएफ जम्मू कश्मीर से रांची लाया गया. जहां से सड़क मार्ग से शुक्रवार की सुबह चक्रधरपुर थाना में लाया गया. उनके पैतृक घर असंतलिया राखा लें जाया गया. जहां परिवार के सदस्यों सहित विभिन्न पार्टी के नेताओं ने अंतिम दर्शन किया. उनकी अंतिम यात्रा में ” जब तक सूरज चांद रहेगा महावीर बरहा तेरा नाम रहेगा, महावीर बरहा अमर रहे ” का नारे भी लगाए गए.
शव यात्रा निकालकर असंतलिया स्थित संजय नदी घाट पहुंची. इस दौरान उनके सम्मान में नारे भी लगाए गए. जहां पारंपरिक तरीके से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके पुत्र दिनेश कुमार उरांव ने मुखाग्नि दी.
तिरंगे में लिपटे बीएसएफ के जवान महावीर बरहा के पुत्र को पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज को उनके पुत्र दिनेश कुमार उरांव को बीएसएफ के सहायक अवर निरीक्षक ताराचंद ने सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को उनकी याद में तिरंगा को लहरना है ताकि उनकी अंतिम इच्छा पूरी हो सके.
बीएसएफ के जवान महावीर बरहा को अंतिम विदाई देने के लिए चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, पूर्व विधायक शशी भूषण सामड, गुरु जी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, भुनेश्वर महतो, विजय मेलगाड़ी, अजय लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, प्रदीप महतो सहित समाज व विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भारी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी.