Chaibasa :- शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन का कहीं कोई अस्तित्व नहीं है. इस डिजिटल इंडिया के युग में अगर हमें प्रगति के पथ पर अग्रसर होना है तो बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना ही एक मात्र विकल्प होगा. उक्त बातें राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में मंझारी प्रखंड के अन्तगर्त बड़बिल में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राँगण में “1-दिवसीय एस टी टी पी प्रशिक्षण कार्यक्रम” में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा एवं कौशल विकास योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आने को कहा. उन्होंने देश के श्रम शक्ति को राष्ट्रीय विकास धारा में जोड़ने में बोर्ड के भूमिका की अपने मुक्त कंठ से प्रशंसा की.

कार्यक्रम में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला श्रम शक्ति में शिक्षा एवं जागरूकता की कमी के कारण उनका विकास अवरुद्ध हो रहा है. लोग केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हैं जो चिन्तनीय है. आगे राज किशोर गोप ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर ही सशक्त भारत के निर्माण कि परिकल्पना को साकार किया जा सकता है.

कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत ने किया. उन्होंने ई-श्रम कार्ड निबन्धन प्रक्रिया,श्रम योगी मानधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं बी ओ सी कार्ड के लाभ के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दिया. इस कार्यक्रम में 100 श्रमिकों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी वशिष्ट प्रधान, जगदीश नायक, वासुदेव महाराणा, गोविन्द चन्द्र गोप एवं आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version