Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल हाथीबुरु के पास नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईडी ब्लास्ट हुआ है. इस की चपेट में आने से ग्रामीण के बैल की मौत हो गई है. घटना सुबह की बताई जा रही है. इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों ने दो आईडी भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें :- BIG BREAKING : गोइलकेरा के ईचाहातु में आईईडी ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल

नक्सलियों के खिलाफ लगातार पश्चिम सिंहभूम जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसके बाद से नक्सलियों ने जंगल में आईडी बिछा रखा है. जिसकी चपेट में आकर ग्रामीण एवं उनके पशुओं की भी मौत हो रही है. इस घटना के बाद जोरदार धमाका हुआ धमाके की आवाज सुनने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है. नक्सलियों के खिलाफ चला जा रहे हैं और ऑपरेशन के दौरान दो आईडी विस्फोटक भी बरामद के गए हैं जिसे जवानों ने उसी स्थान पर नष्ट कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में दो आईडी विस्फोटक भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के द्वारा जंगलों में जगह जगह आईडी विस्फोटक लगाए गए हैं. इसी क्रम में गांव के पशु चरने के लिए भी जंगल में गए थे और इस दौरान बैल के पैर के नीचे आईडी आ जाने से बैल की मृत्यु हो गई है.

इसे भी पढ़ें :- http://Seraikela student suicide: घर में अकेली नौवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version