Chandil: चांडिल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंदरबेड़ा में झारखंड सरकार के जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर निर्माण किए जाने के विरुद्ध अंचल कार्यालय द्वारा गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर निर्माणों को ध्वस्त किया गया.
चांडिल अंचलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूर्व स्थानीय अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था. बावजूद इसके जमीन खाली नहीं करने के विरुद्ध बुलडोजर चलाते हुए सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया. इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद थी. इधर जमीन पर निर्माण कर दुकान और मकान बनाकर रह रहे लोगों ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के इस कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. वही मौके पर मौजूद चांडिल अंचल के सीआई ने बताया कि उक्त भूखंड सरकारी है. जिस पर पूर्व में ही बोर्ड लगाया गया था. बावजूद इसके लोग यहां रह रहे थे. तीन बार नोटिस तमिला करने के बावजूद भी जमीन खाली नहीं की गई जिसके बाद अभियान चलाया गया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version