Chaibasa :- जगन्नाथपुर प्रखंड के पुरनिया गांव में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिपावली के शुभ अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कारलाजोड़ी एफसी बनाम संजीव एफसी के बीच खेला गया.

जिसमें कारलाजोड़ी एफसी ने संजीव एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. विजेता टीम को नगद 20000 एवं उपविजेता टीम को नगद 15000 नगद राशि दिया गया. साथ ही बड़े ही धूमधाम से काली पूजा बांधना पर्व मनाया गया. काली मां के दरबार में आए भक्तों के बीच श्री श्री काली पूजा समिति की ओर से भोग वितरण किया गया.

रात्रि में जबरदस्त डांस प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जगहों से आए डांसरों में एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. डांस प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. जिसमें मछुआ ग्रुप को प्रथम पुरुस्कार तथा नेहा ग्रुप को द्वितीय स्थान दिया गया. डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. बांधना पर्व के अवसर पर पुरनिया का ऐतिहासिक बांधना पर्व सह बैल नाच में बैलों को बांध कर नचाया गया. बैल नाच को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री काली पूजा समिति के प्रीतम, सिकेंद्र, सुजीत, आशीष, अजय, गोस्वामी, राजू, सोमनाथ, परमेश, हरमेश, कैरा, विजय, दुर्गा, रितेश, खुशबू, संध्या, बेबी समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version