चाईबासा :*

तांतनगर प्रखंड के न्यू सनराइज क्लब उलीडीह की ओर से मकर परब के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल सह क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन सोमवार को हुआ। अतिथि के रूप में कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सह प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य मिथिलेश गोप, सुखलाल सरदार, शंभू शंकर गोप, सुदर्शन पान, मुन्ना पान, राजेंद्र गोप मौजूद रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अखिल ब्रदर्स बनाम सूरज ब्रदर्स के बीच खेला गया. इसमें सूरज ब्रदर्स ने अखिल ब्रदर्स की टीम को ट्राईब्रेकर में हराकर चैंपियन बनी. वहीं महिला वर्ग में चंद्रयान 3 की टीम ने छोटा हाइट बड़ा हाइट की टीम को हराकर विजेता बनी। वही क्रिकेट प्रतियोगिता में ईचाकुटी की टीम न्यू सनराइज क्लब उलीडीह की टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इसके पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद गेंद को किक मार कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन के साथ खेलें, सफलता जरूर मिलेगी। अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से ही हमारे गांव के प्रतिभा को निखारा जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष छोटा सवैया, सचिव विनोद कुमार गोप, राजन भूमिज, साजन सवैया, जितेन गोप, राकेश गोप, सत्यवान पान, पप्पू पान, जितेन सवैया, अजय कोड़ा, समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version