Chaibasa:- AIDSO चाईबासा इकाई की ओर से “हुल विद्रोह” के अवसर पर महानायक सिदो-कान्हू के संघर्ष को याद करते हुए मर्यादा पूर्वक ढंग से गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक के समक्ष मनाया गया। इस अवसर पर एआईडीएसओ राज्य सचिव मंडली सदस्य रिंकी बंश्रिआर के नेतृत्व में गांधी मैदान स्थित शहीद चौक में भारत की पहली जन क्रांती के महानायक सिदो कान्हू के फोटो में माल्यार्पण कर सम्मान अर्पण किया। साथ ही एक सभा कर सिदो-कान्हू, चांद-भैरब, फुलो-झानो के जीवन संघर्ष के बारे में चर्चा किया गया। अभी के परिस्थिति में महंगाई, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, बेरोजगारी, साम्प्रदायिकता के खिलाफ़ अपनी आवाज़ को बुलंद करने और जनता को जागरुक कर समाज परिवर्तन करके ही उन महानायकों को सही मायने में सम्मान अर्पित कर सकेंगे।
इस अवसर पर एआईडीएसओ चाईबासा के छात्र नेता सुब्रतो दत्ता, कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रप्रतिनिधि सत्येन मोहान्ता, सुकुल मारन्ड़ी, सलिना तिरिया, महिला कॉलेज की छात्र प्रतिनिधी नूतन वानरा,नेहा केशरी,मौसुमी पान,अनुपमा महतो, अशिस हाजम, प्रीती माहतो, पिंकी बानरा , टाटा कॉलेज के सागुन हांसदा,जतिन दास, डेविड तमसय आदि छात्र उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाए।