Chaibasa (Devendra Singh) : पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में बढ़ रहे हैं अंधविश्वास आदि को ध्यान में रखते हुए तांतनगर ओपी अंतर्गत ग्राम खेड़ियाटांगर में डायन-भूत कुप्रथा, बाल विवाह, बाल मजदूरी, जमीन विवाद, नशापान से सबंधित लोगो को जागरूक किया गया. इस दौरान ग्रामीण मुंडा, डाकुवा, मुखिया एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम एवं मुखिया मंगल सिंह पूर्ति, ग्रामीण मुंडा पीपल्स पूर्ति के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur Police Awareness Campaign: सड़क एवं यातायात सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को गुलाब का फूल और माला भी पहनाया

इस जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने कहा कि अंधविश्वास समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक है. जिसके कारण आज ग्रामीण, खास करके महिलाएं डायन आदि के नाम से बहुत ही ज्यादा शोषित होती है. हमें नहीं भूलना चाहिए कि वह महिला हमारी गांव की है, किसी की बहन है, किसी की पत्नी है, किसी की मां भी होती है. लेकिन लोग आज झूठे ओझा गुनी आदि के चक्कर में आकर या फिर जमीन जायदाद को हड़पने को लेकर में डायन बता कर हत्या किया जाता है. जिसका एकमात्र कारण है अंधविश्वास और अशिक्षा. आज जरूरत है लोगो को ऐसी कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने का और एक समृद्ध समाज का निर्माण में अपना अपना योगदान देेेकर अपना अहम भूमिका निभाने का.

मौके पर राहुल कुमार राम ने ग्रामीणों को कहा कि ऐसे कुप्रथा में शामिल होने वाले लोगों के लिए विशेष कानून बनाया गया है. इस कानून के तहत पकड़े जाने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है और इसमें बेल तक नहीं मिलता है. आवश्यकता है कि ऐसी कुप्रथा से हम खुद को दूर रखें और अगर इस तरह की कोई भी घटना होती है तो आप सीधे पुलिस से संपर्क कर सूचना दे. पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी और आपकी सूचना देने वाले की नाम को गुप्त रखेगी.

आज के इस जागरूकता कार्यक्रम में बाल विवाह के बारे में बोलते हुए श्री राम ने कहा कि बाल विवाह भी अपने आप में बहुत बड़ा अपराध है. क्योंकि विवाह का भी एक समय होता है देखा जाता है कि शारीरिक विकास पूर्ण रूप से नहीं होने के बावजूद भी लोग बाल विवाह करवाते हैं. जो आगे चलकर खासकर बच्चियों को बहुत ही ज्यादा शारीरिक नुकसान होता है. इसलिए विवाह का भी एक उम्र सरकार ने तय कर रखा है. बाल मजदूरी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चे को किताब लेकर स्कूल जाना चाहिए. वही बच्चे आज मजदूरी कर रहे हैं। यह भी बहुत बड़ा अपराध है. ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को मजदूरी करने हेतु प्रेरित करते हैं. अगर वे पकड़े जाएंगे तो वह भी सजा के हकदार होंगे. कार्यक्रम में नशापान को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार या समाज को दूषित करने का सबसे बड़ा एक कारण नशा भी है. जो कभी भी समाज या परिवार को फलने फूलने नहीं देता है और साथ ही साथ गंभीर बीमारी का भी शिकार होता है. जिससे आर्थिक और शारीरिक दोनों का ही नुकसान होता है. जमीन विवाद के बारे में उन्होंने कहा कि इस तरह की अगर घटना होती है तो आप अंचलाधिकारी और पुलिस का सहयोग लेना चाहिए, न कि आपस में लड़ाई करें.

इन जैसी सारी समस्याओं का समाधान थाना स्तर से सुलझाने का प्रयास किया जायेगा. प्रत्येक बुधवार को थाना में भूमि समाधान दिवस मनाया जाता है जिसमे सिर्फ भूमि संबंधी विवाद का निवारण किया जाता है. जरूरत है कि हम जागरूक होकर ग्राम सभा आयोजित करें, सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है. इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी शिक्षा की ओर अग्रसर हो, अपने बच्चों को शिक्षित करें. ताकि इस तरह की कोई भी घटना हमारे क्षेत्र में हमारे समाज में ना हो. अगर इस तरह की कोई भी घटना होती है तो आप लोग सीधे पुलिस को सूचना देने एवं सहयोग करे.

इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela Acb Action: एसीबी ने गम्हरिया अंचल के अमीन 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version