Chaibasa:-  पश्चिमी सिंहभूम जिला में कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में चल रहे लगातार कार्यक्रम के माध्यम से नेशनल आदिवासी रिवाईबल एसोसिएशन, प्रबंध एनएसएस एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा की संयुक्त टीम ने ग्रामसभा के आयोजन, संचालन एवं इससे विभिन्न सरकारी योजनाओं के नियंत्रण व निगरानी के विषय में ग्रामवासियों को जागरूक किया गया. जिले के बंदगांव प्रखंड के जलासर और सिंदुरीबेड़ा पंचायत में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया गया.

 

कार्यक्रम में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ सामुदायिक भवन, कला-संस्कृति भवन,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत नागरिकों की संवैधानिक अधिकार एवं नागरिकता अधिकार के बारे में ग्रामीणों के बीच हैन्डविल-पम्पलेट का वितरण किया गया. क्षेत्र में स्थानीय सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं के मदद से विगत जनवरी माह में चाईबासा में कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट के नाम से घटना थी. इस तरह की असंवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए ग्रामीणों को सचेत किया गया.

इस अवसर पर जलासर मुखिया दीपक सोय, सिंदुरीबेड़ा मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र चांपिया, डुडूर ग्रामीण मुण्डा, प्रबंध एनएसस प्रतिनिधि ओएबन हेम्ब्रम, युवा महासभा से राहुल पुरती, गब्बरसिंह हेम्ब्रम, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष जादुराय मुंडरी, उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, सचिव सिरका तोपनो, युवा प्रखंड अध्यक्ष रवि मुंडरी, संदीप बारजो, अंदरियश पुरती, चंबरा सिरुम,सुलेमन हपदगाड़ा, प्रकाश सोय, जुलसन डांगा, सुसन सिरूम, जिदन डांगा, विजय सिरूम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version