दुर्घटनाग्रस्त कार

Chaibasa:- मंझारी थाना अन्तर्गत रोलाडीह गांव में स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई. कार मझगांव से चाईबासा की ओर जा रही थी. कार मझगांव से चाईबासा की ओर जा रही थी.

कार में मझगांव +2 स्कूल के शिक्षक सवार थे. शिक्षक अपने स्कूल 9वीं की परीक्षा की कॉपी जमा करने जा रहे थे तभी चालक शिक्षक को झपकी आ गई. कार अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से जा टकराई. इस दुर्घटना में कार में सवार शिक्षकों को चोटें आईं हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी विक्रम तिग्गा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. थाना प्रभारी ने दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर सभी घायल शिक्षकों को चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार 3 महिला एवं 2 पुरुष शिक्षक सवार थे. कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में एक शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है. शिक्षिका रंजीता कांता किंडो को सिर में गंभीर चोट आई है. अत्यधिक खून बह जाने के कारण उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. हालांकि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है.

वहीं घायल हुए ललिता पिंगुवा, मुकेश कुमार साहू और स्कूल प्रभारी राजीव वर्मा को मामूली चोट लगी है. जबकि सविता बिरूवा को बाया कंधे में चोट लगी है. स्कूल प्रभारी राजीव वर्मा ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार से वे सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कक्षा 9 वीं की मार्कशीट जमा करने के लिए जा रहे थे. मंगलवार को जमा करने का अंतिम तिथि थी. शिक्षक मुकेश कुमार साहू कार ड्राइव कर रहे थे. मंझारी और रोलाडीह के बीच अचानक उन्हें झपकी लगी और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आँख बंद होने के कारण कार पर से उनका संतुलन बिगड़ गया और कार जाकर पोल से टकरा गई. आसपास मौजूद कुछ लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया. एक की गंभीर स्थिति है. जबकि बाकी सब सुरक्षित है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version