Manoharpur : विद्युत विभाग के सरकारी काम में बाधा पहुचाने एवं मारपीट करने को लेकर पिता नंदलाल गुप्ता व पुत्र सौरभ गुप्ता पर मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया.

 

अपनी गलती का अहसास होने के बाद माफी मांगते पिता पुत्र, देखें वीडियो

 

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद ने मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि सोमवार को वे व जूनियर लाइनमैन दिनेश लोहरा, कार्यालय सहायक सुमित कुमार आलोक, ऊर्जा मित्र सुजीत महतो, मानव दिवस कर्मी नारायण राम हो एवं सूरज लाल पूर्ति राजस्व संग्रह व विद्युत संबंध विच्छेदन का कार्य मनोहरपुर बाजार में कर रहे थे. इसी दौरान दिन के लगभग ढाई बजे टीम पंकज गुप्ता के आवास पर पहुंची. बिजली विभाग का बकाया राशि भुगतान नही करने पर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया. उसके बाद बिजली विभाग की टीम पोस्ट ऑफिस चौक के पास कार्य कर रही थी. इसी दौरान अचानक कार्य स्थल पर नंदलाल गुप्ता एवं उसका पुत्र सौरभ गुप्ता पहुंच कर पंकज गुप्ता का लाइन जोड़ने के लिए दबाब बनाते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे. बकाया राशि जमा किये बिना लाइन जोड़ने से इनकार करने पर नंदलाल गुप्ता व उसके पुत्र सौरभ गुप्ता ने अभियंता के साथ धक्का मुक्की, गाली गलौज किया. नंदलाल गुप्ता ने हाथ मे जूता ले अभियंता व उनके टीम को मारने की कोशिश किया. साथ ही टीम को जान से मारने की धमकी देते हुए, फील्ड में जाने से जान से मरवा देने व 6 इंच छोटा करने की बात भी कह डाली.

इतने से भी मन नही भरा तो राजनीतिक शारुख का हवाला देते हुए नौकरी खा जाने, महिला के साथ छेड़खानी व गलत आरोप लगा उल्टे अभियंता और उनके टीम पर केस करने का धमकी दिया. नंदलाल गुप्ता ने अभियंता का कॉलर पकड़ जान से मार देने की धमकी दिया. जिससे अभियंता के साथ उनकी टीम भयभीत है. मंगलवार को अभियंता के फ़र्द बयान पर नंदलाल गुप्ता व उसके पुत्र सौरभ गुप्ता के खिलाफ मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version