Chaibasa :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वी बोर्ड की परीक्षा में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा. प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें :- सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित: सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शत- प्रतिशत

विज्ञान संकाय से कुल -86 बच्चों ने व वाणिज्य संकाय से कुल -72 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया. विज्ञान संकाय से 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ इयान जयसूर्या प्रथम स्थान कंसाथ स्कूल टॉपर रहा, वंही 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ वत्सल राज अग्रवाल द्वितीय व 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ अभिनव कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय से 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ राज साव प्रथम, मोहम्मद आसिफ अल्ताफ 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व मनस्वी जांगिड़ 91 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे. विषय वार अधिकतम अंक इस प्रकार हैं. अंग्रेजी-97, रसायन विज्ञान-95, भौतिक विज्ञान-97, गणित- 98, जीव विज्ञान- 95 अर्थशास्त्र – 95 , बिजनेस स्टडीज- 95 अकाउंटेंसी -99 ,कंप्यूटर साइंस -99 तथा उद्यमिता में -96.

गौरतलब हो कि 90 फ़ीसदी से अधिक अंक लाने वाले अन्य बच्चों में दीपू राज 91.4 प्रतिशत, गौतम साव 90.8 प्रतिशत, प्रेम कुमार 90.4 प्रतिशत, विजेता पाणिग्रही 90.2 प्रतिशत, पीयूष मीत 90 प्रतिशत रहा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version